जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुसाबनी और कोवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. कोवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक यात्री वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने हेसड़ाजुड़ी पहाड़ी पर वाहन को रोककर जांच की. जांच के दौरान वाहन से 60 बोतल अवैध शराब और 1200 खाली बोतल के अलावा ढक्कन और स्टीकर बरामद किया वहीं पुलिस वे वाहन चालक धनंजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया. शराब जमशेदपुर से ले जाई जा रही थी.

वहीं मुसाबनी पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर घाघराकोचा गांव में छापेमारी कर 96 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस ने रेड़ा हेंब्रम के घर छापेमारी कर शराब बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इन सभी अवैध शराब को झारखंड विधानसभा चुनाव में खपाने की योजना थी. बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है. चुनाव को लेकर छापेमारी लगातार जारी है. मुसाबनी, कोवाली, अवैध शराब फैक्ट्री, झारखंड विधानसभा चुनाव, जमशेदपुर पुलिस, छापेमारी, गिरफ्तार, शराब तस्करी, एसएसपी किशोर कौशल, हेसड़ाजुड़ी, घाघराकोचा, धनंजय कुमार यादव, रेड़ा हेंब्रम, अवैध शराब

 

Share.
Exit mobile version