पलामू: छतरपुर थाना पुलिस ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित मसिहानी पुनर्वास से एक सफेद रंग इरटिगा वाहन(जेएच01एजेड0366) से 4.25 लाख नगद समेत 750 मिली का 36 पेटी एवं खुला 49 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने वाहन, अवैध अंग्रेजी, शराब, नगद व चार मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। साथ ही मौके से गिरफ्तार राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी दिनेश कचोलिया(44) पिता मदन लाल कचोलिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस को दो जुलाई की शाम के लगभग सवा आठ बजे गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन संदेहास्पद स्थित में खड़ा है। वरीय पदाधिकारियों को सूचना के बाद उनके निर्देशन में छापामारी के दौरान वाहन खडा पाया गया। पुलिस जब तक वाहन के सामने पहुंचती वाहन के अंदर से एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर उसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछने के बाद उसने अपना नाम दिनेश कचोलिया पिता-मदन लाल कचोलिया, प्लाट नं० 119 बाल मंदिर कालोनी, सवाई माधोपुर, राजस्थान का रहनेवाला बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को सर्च करने पर कुल 36 पेटी एवं खुला 49 बोतल 750 मिली का अवैध अंग्रेजी शराब, एक काले रंग के बैग में 4.25 लाख रूपया तथा 4 मोबाईल फोन पाया गया। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित कागजात मांगे जाने के बाद कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन समेत उस लदे शराब एवं रूपया को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भादवि की धारा 414, 420, 272, 273, 34 एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त दिनेश कचोलिया, राजस्थान के गंगानगर निवासी बेदप्रकाश उर्फ बेद चौहान(30), हनुमानगढ़ निवासी संदीप सिंह(25) पिता योगेन्द्र सिंह, बीकानेर निवासी आनन्द कुमार पिता मोहन लाल व राहुल मुनधरा पिता किशनलाल मुनधरा के विरूद्ध छत्तरपुर थाना कांड सं0 135/2022 दर्ज किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि नरेन्द्र कुमार व प्रियरंजन कुमार, पुलिस जवान राजू पासवान, अख्तर अंसारी, उमर हुसैन, राकेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार व विपुल कुमार शामिल थे।