गोड्डाः शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाजार से कलेक्शन कर लौट रहे कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर से लूट का मामला सामने आया है. तीन हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर को रोककर उससे बाजार से कलेक्ट किए गए 1 लाख 69 हजार रुपये लूट लिए. उसके पास रखे रुपये और एप्पल का फोन भी लूट ले गए. बदमाशों ने वारदात से पहले मैनेजर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया
यह है पूरा मामलापीड़ित अमित झा ने बताया कि वह कैस्ट्रोल कंपनी में मैनेजर है. उसके पास कंपनी के लिए संथाल परगना की जिम्मेदारी है. वह गोड्डा शहर से 1 लाख 64 हजार रुपया कलेक्ट कर लौट रहा था. इस दरम्यान रास्ते में हथियार बंद तीन अपराधियों ने उसे रोक लिया.
कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर का आरोप है कि, इसके बाद बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. वह कुछ समझ पाता इससे पहले लुटेरों ने उसकी गाड़ी की डिक्की से कंपनी के 1 लाख 64 हजार रुपये निकाल लिए. इसके अलावा उसके 5500 रुपये, उसका एप्पल मोबाइल और कागजात लूट लिया. बाद में उसने मुफस्सिल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ढूंढ़ रही अलग एंगलइसके बाद पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि पुलिस को पीड़ित की कहानी पर यकीन नहीं है. उसको मैनेजर की लूट की स्टोरी में कई झोल नजर आ रहा है. बहरहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि मामला उनके समक्ष आया है, जिसमे कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार नगद पैसा नहीं वसूला जा सकता. ऐसे में किस परिस्थिति में यह पैसा वसूला गया. उन्होंने कहा कि आंख में मिर्ची पाउडर लगने के बाद स्थिति सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगता है. लेकिन अमित झा का कहना है उसने अपराधियों का पीछा किया, जो कई सवाल खड़े करता है. इसके बावजूद पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.