रांची : झारखंड के गढ़वा जिले में एक बड़ी दुर्घटना से बड़ा हादसा टल गया. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यह हादसा भवनाथपुर-श्रीबंशीधरनगर मुख्य पथ पर वन डिपो के पास हुआ, जिसमें तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, गाड़ियों में सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, विधायक अनंत प्रताप देव बाबा वंशीधर मंदिर और केतार मां भगवती के दर्शन के लिए जा रहे थे. काफिले में करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां शामिल थीं, जो तेज गति से जा रही थीं. दुर्घटना के समय एक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां टकरा गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई जब एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. हादसे के बाद, घटना स्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस ने घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हो गईं.