दुमका: बिहार के बौंसी का एक बदमाश अभिषेक कुमार उर्फ पांडू देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार हो गया। हंसडीहा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान खदेड़ कर उसे पकड़ा।उसका एक साथी फरार मौके से फरार हो गया।हंसडीहा सर्किल के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुमन और थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने पत्रकारों को बताया कि रात में पुलिस गश्ती के दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख खेत मे भागने लगे।पुलिस ने दोनों का पीछा किया।
दोनों में अभिषेक कुमार उर्फ पांडू गिरफ्तार हो गया को बौसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फरार युवक का नाम अंकित यादव है। पुलिस ने युवक के पास से 2 जिंदा कारतूस, एक लोहे का देसी कट्टा और 2 मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में अभिषेक कुमार उर्फ पांडू ने बताया कि दोनों हथियार का भय दिखा कर वाहनों से लूटपाट करने की फिराक में थे।इंस्पेक्टर संजय कुमार सुमन ने कहा कि हंसडीहा पुलिस की तत्परता से आपराधिक घटना टल गई।इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार दूसरे बदमाश की भी शीघ्र गिरफ्तारी होगी।