चतरा: ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े ब्लाइंड केस का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से चोरी के एटीएम और मोबाइल से खरीदे गए सभी सामान भी जब्त कर लिये गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चौर मोहल्ला के ही रणविजय सिंह नामक व्यक्ति ने 10 फरवरी को सदर थाना में मोबाइल चोरी और एटीएम कार्ड खोने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद उनके खाते से लाखों रुपए की अवैध निकासी व ऑनलाइन मार्केटिंग की गई थी. गिरफ्तार फ्रॉड अमन कुमार चतरा शहर के ही चौर मोहल्ले का रहने वाला है.

गिरफ्तार फ्रॉड अमन कुमार के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच का निर्देश दिया गया था. जांच के क्रम में ही खाते से हुए ऑनलाइन मार्केटिंग के आधार पर दुकान की पहचान की गई. फिर खरीदारी करने वाले युवक को दबोचा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि फ्रॉड अमन ने रणविजय का मोबाइल और एटीएम चुराकर फर्जी तरीके से फोन पे अकाउंट बना लिया था.

Share.
Exit mobile version