पूर्वी सिंहभूम : जमशेदपुर में रेलवे टिकट की अवैध बिक्री करने के आरोप में 1 दलाल को गिरफ्तार किया गया है। टाटानगर रेलवे RPF की विशेष टीम ने यह छापामारी गोलमुरी के टिनप्लेट क्षेत्र में की। इस दौरान टिकट की कालाबाजारी करते हुए बाबू राव नाम के व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 डायरी समेत 70 हजार रुपये मूल्य के 32 टिकट बरामद किए गए है।
इन टिकटों में रेलवे काउंटर के टिकट तथा ई- टिकट शामिल है। यह सभी टिकट पुणे, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों के बनाए गए है। बाबू राव से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि बाबू राव युवकों को आरक्षण काउंटर में भेजकर टिकट बुक कराता था। इसे महंगे दाम में बेचा जाता था।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर धड़ल्ले से होता है टिकट की कालाबाजारी का धंधा
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट की कालाबाजारी का धंधा लंबे समय से चल रहा है। टिकट काउंटर पर बैठने वाले कुछ बुकिंग क्लर्क इस पूरे धंधे को संरक्षण देकर मोटी कमाई करते हैं। काउंटर से तत्काल टिकट लेने के नाम पर सबसे अधिक खेल होता है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बैठकर बड़े टिकट दलाल कुछ चुनिंदा युवकों के जरिए यह पूरा कारोबार चलाते हैं।