Ranchi : देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी से एक पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव में जम्मू कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के दौरान जोरदार बारिश हो सकती है. बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी को और उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. यहां 26 से 28 फरवरी दौरान हल्की बारिश की संभावना है.
भारी बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मध्य भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद से दो से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं भारत के उत्तर पूर्वी इलाके के अधिकांश राज्यों में थंडरस्टॉर्म या वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.
मेघ गर्जन के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान में भी बारिश की संभावना है.
- 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
- 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
- 27 और 28 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.
देशभर में कैसा है मौसमी तंत्र
स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान और आसपास के क्षेत्र में है. गंगा के पश्चिमी बंगाल से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक निचले स्तरों में एक ट्रफ बना हुआ है. पूर्वी असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. बीते दिन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री का इजाफा हुआ.
आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकता है. इसके अलावा सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां काफी बढ़ सकती हैं, जो 2 या 3 मार्च तक जारी रह सकती हैं.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी