श्रीनगर: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना की ट्रक पर घात लगाकर हमला किया. इसमें तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. वहीं 3 जवानों को सस्पेन्ड किया गया है. हमला थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हुआ है. बता दें कि एक महीने के भीतर सेना पर यह दूसरा बड़ा हमला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे ट्रक पर आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी की पुष्टि की है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना का वाहन जिसपर हमला हुआ वह बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था. बताया जाता है कि बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार (20 दिसंबर) से जारी है. वहीं सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. सेना की कारवाई जारी है.

खबर को अपडेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर उड़ा लिए एक लाख रुपए, शिकायत दर्ज

Share.
Exit mobile version