जमशेदपुर : विश्व स्ट्रोक दिवस पर बाराद्वारी स्थित डॉ निर्मल कुमार के क्लीनिक में जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जहां चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों ने भी स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इससे बचाव की बातें कहीं. डॉक्टरों ने स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण बताये. जैसे शरीर के एक तरफ कमज़ोरी, ज़ुबान लड़खड़ाना, कनफ्यूजन की स्थिति, चेहरे पर टेढ़ापन लक्षण बताये गए. डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि 40 वर्ष से ऊपर आयु होने के बाद लोग अपने शरीर की जांच जरूर कराते रहें. नशे से खासकर धूम्रपान, अल्कोहल से बचें, शरीर में कोलेस्ट्रॉल, शुगर, मोटापा को कंट्रोल करें, जो इस स्ट्रोक के मुख्य कारण हैं. उन्होंने बताया कि प्रॉब्लम होने पर चिकित्सकों से परामर्श लेने की बात कही. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने स्ट्रोक से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया.

Share.
Exit mobile version