JoharLive Team
रांची । वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे पर शुक्रवार को रांची के धुर्वा स्थित अम्बेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मोती राज सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया था।
इस अवसर पर गुरुनानक अस्पताल के डॉ. राकेश लाल ने कहा कि कई प्रकार के गंभीर मानसिक तनाव व भावनात्मक परेशानियां शारीरिक समस्याओं के साथ ही गंभीर बीमारियों को जन्म देती हैं। यदि कोई लगातार अवसाद या डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या से पीड़ित है तो उसे कैंसर होने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं। तनाव में लगातार रहने से हृ्दय रोग भी जन्म लेता है। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारियों से बचने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना एवं खुश रहना आवश्यक है, ताकि हम मानसिक समस्याओं से बच सकें। इस मौके पर निदेशिका संगीता कुमारी, प्राचार्य अमित कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार, आशुतोष द्विवेदी, सुनील पांडेय, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।