रांची : रांची रेल मण्डल के लिए आज का दिन नारी शक्ति को समर्पित रहा. महिला दिवस के मौके पर रांची रेलवे स्टेशन का नजारा ही बदला-बदला सा देखने को मिला. चूंकि स्टेशन के संचालन से लेकर ट्रेन के परिचालन का जिम्मा महिलाओं के कंधों पर था. टिकट काटने, टिकट चेकिंग भी महिलाएं ही कर रही थी. इस बीच रांची-टोरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी महिलाओं ने किया. लोको पायलट दीपाली अमृत और गीता कुमारी खलखो ट्रेन को लेकर गई. वहीं ट्रेन की सुरक्षा में आरपीएफ की महिला जवानों ने कमान संभाली. अतिथियों ने रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इससे पहले महिला रेल कर्मियों पायलट, गार्ड, टीटीई और सभी सुरक्षाकर्मी महिला कर्मचारियों को फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी टिकट बुकिंग काउंटर, स्टेशन मैनेजमेंट के अलावा स्टेशन के अन्य कार्य भी महिलाओं ने संभाली. आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रेन संख्या 08689/08690 रांची-टोरी-रांची मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन महिलाओं ने किया.

इनके जिम्मे रही रेल सेवा

लोको पायलट
दीपाली अमृत
गीता कुमारी खलखो

टीटीई
ज्योति कुजूर
एडलिन केरकेट्टा
दीपती कच्छप
गुरुवारी सोय
नवप्रीत कौर
एसए नायडू
पतरसिया भेंगरा
अनारिता केरकेट्टा

ट्रेन मैनेजर
नीता कुमारी

रेल सुरक्षा बल

प्रियंका कुमारी
कुमारी अंजना
प्रीति
पूजा सूर
प्रियंका कुशवाहा

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि: पाकुड़ में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु

Share.
Exit mobile version