Ranchi : रंगों का महीना फाल्गुन शुरू हो गया है. फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष में एक तिथि की वृद्धि होने के कारण यह पक्ष सोलह दिनों का है. इस पक्ष में सप्तमी तिथि की वृद्धि है. 16 फरवरी को संकष्ठी गणेश चतुर्थी का व्रत है. 21 को जानकी जयंती, 24 को विजया एकादशी, 25 को भौम प्रदोष व्रत और 26 को महाशिवरात्रि है. 27 फरवरी को श्राद्ध की अमावस्या और 28 फरवरी को स्नान दान की अमावस्या है. वहीं एक को द्वितीया है. इस पक्ष में प्रतिपदा तिथि की हानि होने के कारण यह पक्ष 14 दिनों का है. इस पक्ष में होलिका दहन व होली का त्योहार मनाया जायेगा.
14 मार्च को केवल काशी में मनेगी होली
बता दें कि 13 मार्च को होलिका दहन है. इस दिन व्रत की पूर्णिमा है. होलिका दहन भद्रा बाद रात्रि 10.44 बजे होगा. गुरुवार को दिन के 10.02 बजे के बाद से पूर्णिमा लग रहा है, जो 14 मार्च को दिन के 11.12 बजे तक रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार 14 को स्नान दान की पूर्णिमा होने के कारण 15 को होली का त्योहार मनाया जायेगा .14 को केवल काशी में होली मनायी जायेगी. तीन मार्च को वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत होगा. वहीं 10 मार्च को आमल की एकादशी है. 11 मार्च को भौम प्रदोष व्रत है. 13 मार्च को व्रत की पूर्णिमा है. इस दिन के 10.02 से रात 10.37 बजे तक भद्रा है. इस कारण भद्रा के बाद होलिका दहन होगा. मिथिला पंचांग के अनुसार रात 10.47 के बाद होलिका दहन होगा. वहीं 15 मार्च को होली मनायी जायेगी.
Also Read : FIITJEE के चेयरमैन, CEO और CFO पर ठगी का आरोप, FIR दर्ज
Also Read : राज्य सेवा के 9 ऑफिसर बनेंगे IPS, सरकार ने UPSC को भेजी लिस्ट
Also Read : झारखंड के तापमान में गिरावट जारी… जानें आज का वेदर अपडेट