Patna : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन 24 अप्रैल को होने जा रहा है, और इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे. नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे बिहार के हवाई यातायात को नई गति मिलेगी. यह टर्मिनल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा, सुरक्षा और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा.
सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने 31 मार्च को एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण किया. सांसद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और भारत सरकार से इसके लिए मंजूरी मिलने में काफी संघर्ष करना पड़ा. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में PM मोदी और CM नीतीश कुमार दोनों शामिल होंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने भी 13 मार्च को नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे. यह नया टर्मिनल पटना एयरपोर्ट के विस्तार में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी. नए टर्मिनल से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और भीड़-भाड़ की समस्या में कमी आएगी.
नए टर्मिनल की विशेषताएं
- आधुनिक सुविधाएं : नए टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल 65,150 वर्ग मीटर होगा, जो कि मौजूदा टर्मिनल के 11,820 वर्ग मीटर से कहीं ज्यादा है. यह टर्मिनल जी प्लस वन स्टाइल में होगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर अराइवल और पहले फ्लोर पर डिपार्चर होगा.
- एयरलाइन कनेक्टिविटी : वर्तमान में 34 फ्लाइट्स पटना एयरपोर्ट से आती-जाती हैं, लेकिन नए टर्मिनल के बाद यह संख्या 75 तक पहुंच जाएगी.
- चेक-इन काउंटर और एयरोब्रिज : नए टर्मिनल में 52 चेक-इन काउंटर होंगे और पांच एयरोब्रिज की सुविधा भी मिलेगी, जिससे यात्रियों को सीधे विमान तक जाने की सुविधा मिलेगी.
- पार्किंग : मल्टी-लेवल पार्किंग में 750 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी, और यात्रियों के लिए रैंप से सीधे टर्मिनल तक पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी.
- कार्गो सुविधाएं : एयरपोर्ट पर एक नया कार्गो कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है, जिससे सब्जी और फल जैसी वस्तुओं को अन्य शहरों में भेजना आसान होगा.
नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन से न केवल पटना एयरपोर्ट की सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि यह बिहार में हवाई यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएगा.
Also Read : पटना से देवघर जाने होगा अब आसान, इस परियोजना को मिली हरी झंडी