Joharlive Team

  • जमशेदपुर पूर्वी सीट से जीत दर्ज करने के बाद आपका क्या होगा जनाबे आली गाने पर एक डांस वीडियो को यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि डांस करने वाले सरयू राय हैं।

रांची : 23 दिसंबर को झारखंड चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट वीडियो और तस्वीरें सामने आने लगी। इन्हीं वीडियो में से एक सरयू राय का बताया गया, जिसमें एक व्यक्ति सफेद कुर्ता पहने डांस कर रहा है। व्यक्ति की कद काठी व चेहरा भी सरयू राय से बेहद मिलता जुलता है। ऐसे में सोशल मीडिया के यूजर्स ने लगातार इस वीडियो को शेयर किया और यह बताया कि सरयू राय जीत की खुशी में डांस कर रहे हैं। गाने के बोल थे अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे आली।
वीडियो वायरल होने के 3 दिन बाद 26 दिसंबर को दोपहर में सरयू राय ने ट्वीट कर यह बताया कि वीडियो में डांस करने वाला व्यक्ति वह नहीं है। उन्होंने लिखा “जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मेरी जीत के उपरांत एक वीडियो में मेरी कद-काठी से मिलता जुलता एक व्‍यक्ति एक लोकप्रिय गीत कि धुन पर जमकर डांस कर रहा है। इसे मेरा नृत्य समझने की भूल ना करे। इसका श्रेय उस आनाम कलाकार को ही मिले। उस कलाकार को मेरी असीम शुभकामनाएं।” शाम 6:30 बजे तक इस ट्वीट पर 820 लाइक्स मिल चुके हैं। इसे 93 बार रिट्वीट भी किया गया है।

हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं वीडियो –
इधर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर सरयू राय का बताया गया वीडियो बवाल मचा रहा है। इसे हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं। शेयर करने वाले इस वीडियो को सरयू राय की खुशी का इजहार बता रहे हैं।

Share.
Exit mobile version