जामताड़ा : भगवान भोले शंकर के इस पावन श्रावन महीने में शिव भक्तों का उत्साह देखते बन रहा है. बाबाधाम आने जाने के क्रम में जामताड़ा की सड़कें चौबीसों घंटे गेरुआमय दिखाई दे रहे हैं. जिले में भी सावन के तीसरी सोमवारी पर हर हर महादेव का जय घोष चारों ओर सुनाई दिया. जिले के सभी प्रसिद्ध शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. सूर्योदय से पूर्व ही सभी मंदिरों में शिव भक्तों का भीड़ उमड़ना आरंभ हो गया था जो दोपहर बाद तक निरंतर जारी रहा. जिले के सबसे प्रमुख नाला स्थित देवलेश्वर धाम शिव मंदिर, नारायणपुर प्रखंड के बड़ाकर नदी किनारे स्थित दुखिया महादेव मंदिर और जिला मुख्यालय में स्थापित प्राचीन शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित अजय नदी के पावन जल में डुबकी लगाकर शिव भक्त पैदल ही शहर के विभिन्न शिवालों में पहुंचे और महादेव को जल अर्पण किया. अजय नदी से जल भरकर शहर आने वाले भक्तों ने दुमका रोड शिव मंदिर, हटिया शिव मंदिर, रजवाड़ी शिव मंदिर, सहना शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया. अमलाचातर और सतसाल गांव में अजय नदी के किनारे ही महादेव मंदिर स्थापित है जहां भारी तादाद में लोग सोमवार को भोले शंकर को जल डालने के लिए पहुंचे.