रांची। चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हुटार बाजार के पास बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक युधिष्टिर सिंह से 1.75 लाख लूट ली। तीन बाइक सवार पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने पहले पंप संचालक से मारपीट की, फिर लूट कर फरार हो गए। घटना देर शाम करीब 7 बजे की है। अपराधियों ने पंप चालक के घर से आधा किलोमीटर पहले घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है।