Joharlive Team

सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर शिवभक्तों से केसरियामय हो गया है. रविवार की शाम से ही कांवरियों की कतार लंबी होती चली गयी. देर रात में यह कतार 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबी हो गयी. सोमवार अहले सुबह जैसे ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला तो देवघर हर-हर महादेव की जाप से गुंजायमान हो उठा.   इस बार भी सावन में देवघर में हर साल के मुकाबले अधिक संख्या में कांवरिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, हीलियम बैलून से मॉनिटरिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है. साथ ही रेफ,एनडीआरएफ,एसएसबी,एटीएस,बम निरोधक दस्ता,डॉग स्कवायड जैसे सुरक्षा के मद्देनजर तैनात की गयी है. इससे पहले सावन कृष्ण पक्ष एकादशी पर रविवार को लगभग दो लाख कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा जल उठा बाबाधाम प्रस्थान किया. सुबह से ही कांवरियों की भारी भीड़ रही. कांवरिया पथ पर कई जगह बेतरतीब वाहन व बाइक लगा दिये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.   दूसरी सोमवार को जलार्पण के लिए 7866 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर बाबाधाम गये. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सात हजार 484 पुरुष व 382 महिला डाकबम शामिल थीं. जबकि, साधारण कांवरिया एक लाख 85 हजार ने गंगा जल लेकर बाबाधाम को प्रस्थान किया.

Share.
Exit mobile version