रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के मुख्य द्वार पर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में फर्जी नियोजन नीति बनानेवाली ठग हेमन्त सरकार शर्म करो, झारखंड के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो का बैनर लेकर विपक्ष हंगामा कर रहे थे। जो वादा किया निभाना पड़ेगा गाने पर भाजपा विधायक सरकार की नियोजन नीति पर प्रहार कर रहे थे। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमन्त सरकार ने फर्जी नियोजन नीति बनाकर राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया है। भाजपा पहले से ही यह कह रही थी कि जो नीति सरकार बनाई है उसमें सिर्फ त्रुटियां ही नहीं बल्कि संविधान के मौलिक अधिकार का हनन है। अंत मे कोर्ट ने सरकार के गलत नियोजन नीति को खारिज कर दिया।