रांची : पीएम मोदी के झारखंड दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान वे लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू और लोहरदगा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी सबसे पहले पलामू पहुंचेंगे, जहां पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर पीएम की चुनावी जनसभा कार्यक्रम है. फिर 11:45 बजे प्रधानमंत्री लोहरदगा के लिए प्रस्थान करेंगे. लोहरदगा लोकसभा के पांच विधानसभा मांडर, लोहरदगा, बिशुनपुर, गुमला व सिसई विधानसभा के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. पहली बार कोई पीएम सिसई प्रखंड आ रहे हैं. इससे पूर्व यहां किसी भी पीएम की जनसभा नहीं हुई है. इसलिए लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी को देखने व सुनने को लेकर उत्साह है.
लोहरदगा लोकसभा अंतर्गत गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां 12:45 बजे से एक जनसभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे रांची के लिए रवाना होंगे. जहां से वे फिर बिहार के दरभंगा के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिसई प्रखंड की सुरक्षा चाक-चौबंद है. दो दिन पहले से ही सिसई की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात हैं. हेलीपैड, मंच व पंडाल बन कर तैयार हो चुके हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी है. ढाई हजार से अधिक पुलिस बल सिसई पहुंच चुके हैं. एसपीजी, राज्य व जिले के कई बड़े पुलिस पदाधिकारियों ने दिनभर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये.
शनिवार को मेदिनीनगर के चिन्याकी हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. इसे लेकर बीजेपी खेमे में उत्साह है. चिलचिलाती धूप में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण कार्ड बांटे. बीजेपी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी.
इसे भी पढ़ें: पलामू में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशितों ने सात वाहन जलाया
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.