पाकुड़: बाजारों में हरिण बजार और हाटपड़ा में काफी रौनक हैं. वहीं रेलवे फाटक पर फल दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बजार में सूप कि खरीदारी के साथ ईख पूजा सामग्री लोग खरीदारी कर रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत विमल और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दलबल के साथ शहर में भ्रमण कर औचक निरीक्षण का जायजा लिया. शहर के छठ पूजा की तालाब और पोखरों में सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है. पुलिस चुपके-चुपके सब पर नजर रख रही है. बता दें कि छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है जिसमें छठ व्रती खरना का महाप्रसाद अपने घर में आज शाम को बनाती है और प्रसाद खाकर दिन भर का उपवास तोड़ती है. और फिर तीसरे दिन निर्जला उपवास के रूप में पूरे दिन बिना खाए रहती है. जिसमें तीसरे दिन का शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है जिसके बाद चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रती जो की निर्जला उपवास में होती है, प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ती है.
ये भी पढ़ें:घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया एयरपोर्ट, फिर एयर एम्बुलेंस से भेजा दिल्ली