रांची : भाजपा के संकल्प यात्रा के बहाने झामुमो ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को सावन के अंधे की संज्ञा दी और कहा इन्हें हर वक्त हरा ही हरा दिख रहा है. श्री भट्टाचार्य रविवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आये थे. इसके बाद भी कुर्सियां खाली रह गयीं. उन्होंने वीडियो दिखाकर दावा भी किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि शहर को ऐसे सजाया गया जैसे कि कोई दूत आ रहा हो, लेकिन जिस तरह की सभा हुई उससे यह साफ हो गया कि भाजपा के पास नुक्कड़ सभा करने से ज्यादा कुछ नहीं बच गया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जब भी कोई नेता आये तो उस सभा को किसी हाट-बाजार में कर लें. इससे यह होगा कि कुछ लोग उनका भाषण सुन लेंगे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के सभा में मात्र 1200 लोग ही आये थे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. तो मैं नड्डा जी से पूछना चाहता हूं कि मणिपुर किस देश का हिस्सा है ? मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? उज्जैन में महिला को नग्न कर घुमाया जाता है. दिल्ली पुलिस ने आपके सांसद को बलात्कार का आरोपी बनाया वह पुलिस आपके गृह मंत्रालय के अधीन आता है. इन मामलों पर भाजपा क्यों चुप है.
इसे भी पढ़ें : सितारों से भरी हैं झारखंड की माटी, लेजर शो के माध्यम से बता रहे हॉकी का इतिहास
पीएम ने संसद के उद्घाटन में आदिवासी राष्ट्रपति को ही नहीं बुलाया
देश में आदिवासी राष्ट्रपति बनाने का दावा करते है. लेकिन जब संसद का उद्घाटन करना था तब उसमें राष्ट्रपति को नहीं बुलाया और आप लोग आदिवासी की बात करते हैं. आपकी मानसिकता कैसी है यह साफ हो जाएगी. जो खुद का एक छोटा सा राज्य हिमाचल नहीं जीता पाया वो झारखंड को फतह करने की बात कर रहे हैं. जमीन घोटाला की बात करते हैं. देश में सबसे बड़ा जमीन घोटाला तो मोदी ने अडानी के साथ मिलकर किया. एयरपोर्ट जो देश की संपत्ति थी. उसे देने का काम किया. यहां तक कि पोर्ट भी अडानी को दे दिया. पूछते हैं कि ED से क्यों भाग रहे हैं तो मैं इनसे पूछता हूं कि महाराष्ट्र में जिसे ED ने समन किया पूछताछ के लिए बुलाया. उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया. आप शर्म से डूब क्यों नहीं जाते.
इसे भी पढ़ें : MAN KI BAAT PM MODI : स्थानीय उत्पादों पर करें फोकस, इसकी खरीदारी से दिवाली में आयेंगी खुशियां
चुनाव नजदीक आने वाले हैं तो पीएम अब खुद पहुंच रहे हैं
श्री नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री भी झारखंड आने वाले है.15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. इस साल चुनाव नजदीक आने वाले है तो अब खुद पहुंच रहे है.पिछले वर्ष जब चुनाव नहीं था तो राष्ट्रपति को भेज दिया. अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ जा नहीं सकते. राजस्थान में बुरा हाल है. मिजोरम में तो भाजपा के घटक दल के लोग ही बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी आप सभा करने मत आइए. नहीं, तो चुनाव हार जाएंगे. लोग अब भाजपा से किनारा करने लगे हैं. अगर जाइयेगा तो ऐसे ही कुर्सी खाली रह जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आंदोलनकारियों को हेमंत सरकार का दिवाली गिफ्ट, जानें क्या मिला