गढ़वाः एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देकर जंगल में बुलाया. प्रेमी के बुलावे पर प्रेमिका पहुंची तो उसने पहले दुष्कर्म किया और फिर जहर देकर लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. भवनाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की 23 फरवरी की शाम अपने हाथ में पानी का बोतल लेकर घर से निकली और वापस नहीं लौटी. 25 फरवरी को उसकी लाश कांडी थाना क्षेत्र के जंगल में मिली. शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और आरोपी प्रेमी अखिलेश रजवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अखिलेश ने स्वीकार किया कि वह लड़की से प्रेम करता था. लेकिन उससे शादी नहीं करना चाहता था. लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर लड़की को जंगल में बुलाया और हत्या कर दी. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि लड़की ने शादी का दवाब बनाया तो युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हत्या का सुराग लड़की की मोबाइल से मिला. लड़की का मोबाइल युवक लेकर भाग गया, जो आरोपी की बहन के पास से बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है.