रांची :आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अब्दुल कयूम अंसारी मिडिल स्कूल इरबा में शिक्षक दिवस मनाया गया। देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देख सभी लोग खुशी से झूम उठे।
छात्र-छात्रों ने टीचर्स को शुभकानाएं देने के साथ उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गिफ्ट भी दिया । विद्यालय के प्रिंसिपल मो खुर्शीद ने कहा कि इस तरह के कार्यकर्म का आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और शिक्षक एवं छात्र के बीच एक गहरा रिस्ता कायम होता है।