रांची। अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में आज पहाड़ी मंदिर में भगत सिंह चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान ACME CLASSES के बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय जी, मोनू शुक्ला जी, नमन भरतिया जी,सुनील साहू जी, कैलास केसरी जी, अमरेंद्र द्विवेदी जी, सुदामा जी, बिट्टू दिव्य परमार जी, सुनील वर्णवाल जी, मनीष केसरी जी, अमित अग्रवाल जी, अतुल पांडेय जी, सौरव चौधरी जी, अंकित मिश्रा जी, शशिकांत तिवारी जी उपस्थित रहे बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग शिक्षिका संतोषी रानी जी, प्रह्लाद जी एवं विक्की जी के द्वारा करवाया गया।