बड़कागांव: भाजपा में जाने के भ्रामक खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विधायक अंबा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस खबर को बेबुनियाद एवं निराधार बताते हुए खंडन किया है. अंबा प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की सच्ची सिपाही होने के नाते मैं किसी प्रकार से किसी दूसरे दल में शामिल होने का कभी सोच भी नहीं सकती. पूर्ववर्ती भाजपा और आजसू गठबंधन की सरकार के दौरान भी मेरे परिवार को विरोधियों ने काफी प्रताड़ित किया है. उस समय भी मुझे भाजपा में शामिल करवाने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए. यहां तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईडी की छापेमारी सिर्फ परेशान करने के नियत से कराई गई. विधायक ने कहा कि अगर हमें दल बदल करना रहता तो मेरे परिवार पर हो रहे अत्याचार के दौरान ही कर लिया जाता. लेकिन कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व माता निर्मला देवी समेत पूरे परिवार ने काफी प्रताड़ना झेली है. मुझे भी बीच में पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आना पड़ा. आज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए विस्थापन से हो रही सभी समस्याओं के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है. विस्थापितों के हक अधिकार सुनिश्चित कांग्रेस ही कर सकती है. भाजपा में शामिल होने की खबर बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है. उक्त जानकारी विधायक के निजी सचिव संजीत कुमार ने दी.

Share.
Exit mobile version