Joharlive Team
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्थिति को देखते हुए झारखण्ड सरकार से लॉकडाउन की समय-सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आग्रह किया है। श्री मरांडी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर झारखंड सहित पूरे देश – दुनियाँ की हालत जगजाहिर है।
झारखंड में भी रोज नये केस का निकलना शुभ संकेत नहीं है। कुछ स्थानीय एवं देश के जानकर चिकित्सकों से बात-चीत के दौरान जिस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, इसका सिर्फ दो ही उपचार है। पहला सघन जांच और दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग ताकि यह आंकड़ा यहीं थम जाए। हम समझ सकते हैं कि समाज पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिस प्रकार कभी-कभी चिकित्सक को किसी छोटे से घाव के स्थायी निदान के लिए बड़ा चीरा लगाना पड़ता है, आज कोरोना को लेकर राज्य व देश में परिस्थति कुछ इसी प्रकार की आन पड़ी है। थोड़ा कष्ट होगा परंतु यही इसका एकमात्र समाधान है।
जब आपदा आई है तो हम सभी को इसे झेलना ही होगा। झारखंड सरकार से मेरा अनुरोध है कि उड़ीसा, पंजाब, तेलंगाना और दूसरे राज्यों की तर्ज पर झारखंड में भी लाॅकडाउन की समय-सीमा तत्काल कम-से-कम 30 अप्रैल तक बढ़ा देनी चाहिए। साथ ही इसका सख्ती से व समान रूप से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसी को भी किसी प्रकार की थोड़ी भी छूट देना झारखंड की जनता के हित में कतई नहीं होगा।
हम झारखंड की जनता से अपील करते हैं कि सोशल डिसटेंसिंग के लिए लॉकडाउन का पालन कराने में सरकार एवं देवदूत की तरह दिन-रात काम कर रहे मेडिकल एवं ग़ैर मेडिकलकर्मी, सफ़ाईकर्मी , पुलिसकर्मी समेत उन सभी का सहयोग करें जो कोरोना युद्ध से लड़ने में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बिना रुके अपनी अपनी सेवा दे रहे हैं । घर में रहें, हम सभी सुरक्षित रहें यही राज्य और देश हित में है।