रांची : दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी लोगों को अपने घरों के आसपास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जा रहे है. इसी कड़ी में जिलों में अर्बन हेल्थ खोले जा रहे है. जिसकी निगरानी का जिम्मा नगर निकायों को दिया गया है. जिससे कि लोगों को छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटलों की दौड़ न लगानी पड़े. स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल रांची, हजारीबाग, लोहरदगा और जमशेदपुर में अर्बन हेल्थ सेंटर खोलने की योजना बनाई है. जिसके लिए विभाग करोड़ों रुपए का आवंटन कर दिया है. जल्द ही यह सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
केंद्र ने दिए है 4 अरब 44 करोड़
भारत सरकार ने कोरोना के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस सेक्टर में बड़ा बदलाव कर दिया है. सरकार ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में अर्बन हेल्थ सेंटरों की स्थापना के लिए 4 अरब 44,39,83,000 रुपए की स्वीकृति दे दी है. जिससे कि लोगों को जांच व दवाएं भी हेल्थ सेंटर में मिलेगी.
रांची को मिले 8,26,80,000, यहां बनेंगे सेंटर
चौड़ी बस्ती, कांके
धावा नगर, गांधी नगर
सरना स्थल, सरायटांड
बड़गाई
होटवार, वार्ड आफिस
बरियातू हाउसिंग कालोनी, डी टाइप पार्क
बहु बाजार
बिरसा नगर, जेल रोड
वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर
जालान रोड, निगम धर्मशाला
हरमू पावर हाउस के नजदीक, हरमू
पहाड़ी मंदिर के नजदीक
इटकी रोड, टंगराटोली
न्यू झारखंड हाईकोर्ट के पास (वार्ड आफिस)
सामुदायिक भवन, सीटीआई कालोनी, धुर्वा
सामुदायिक भवन, सीआरपीएफ कैंप के नजदीक
एजी मोड़, डोरंडा कालेज ब्लाक के नजदीक
अमरावती कालोनी, निवारण पुर, डोरंडा
कृष्णापुरी, चुटिया, वार्ड आफिस
नामकुम जोरार, वार्ड आफिस
बिहारी मंपप के नजदीक, हिनू
लेटंगा टोली, लटमा रोड, वार्ड आफिस
गणयोर टोली, हटिया
तुपुदाना चौक के नजदीक
हजारीबाग में 1,37,80,000 से बनेंगे चार सेंटर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पतरातू, हुरहुरू
पंचायत भवन, कोलघट्टी
पंचायत भवन, शिवपुरी
सामुदायिक भवन, जामा मस्जिद रोड, कोहिनूर गली
पूर्वी सिंहभूम में 3,10,05,000 से बनेंगे 9 सेंटर
डिमना, मानगो
पुरानी उलीडीह, मानगो
झारखंड कालोनी, मानगो
साल बागान, मानगो
सुकना बस्ती, मानगो
नामदा बस्ती
बिरसानगर जोन-2
खरंगाझार, टेल्को
बारीडीह बस्ती
लोहरदगा में 34,45,000 से एक सेंटर
पतराटोली, वार्ड नं 5
इसे भी पढ़ें: बाप ने नाबालिग बेटी का दो लाख में कर दिया सौदा, पुलिस ने दलाल समेत पिता और दूल्हे को दबोचा