Joharlive Team
देवघर। सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा नगर निगम प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटियों के प्रति सोच और नजरिया बदलने के साथ कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा को समाज से खत्म करने के उद्देश्य से सभी को विशेष शपथ ग्रहण दिलाते हुए कहा कि देवों के घर देवघर का नागरिक होने के नाते सच्ची श्रद्धा व स्वच्छ मन से मैं द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की शपथ लेता हूँ कि मानवता एवं समानता की भावना से समाज में बेटियों के लिए व्याप्त लिंगभेद, कन्याभ्रूण हत्या, प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से समाप्त करने के इस मुहिम को अपना शत प्रतिशत सहयोग करूँगा। मैं समाज में व्याप्त बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करते हुए बेटियों को शिक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृत संकल्पित रहूँगा।
साथ ही देश-दुनिया को सही दिशा व गति देने के उद्देश्य से अपने परिवार रिश्तेदार, मित्रों और समाज में बेटियों के सम्मान व उत्थान के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करूँगा। मैं यह शपथ लेता हूँ कि वर्तमान में देवघर जिले में घटते लिंगानुपात को संतुलित बनाने के लिए सजग रहूँगा और तत्परता के साथ बेटियों को परिवार के खुशहाली का आधार बनाऊंगा। साथ ही समाज व देश हित में बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के प्रति दूसरों को जागरूक करूँगा।
मैं यह शपथ लेता हूँ कि न मैं दहेज दूंगा, न हीं लूंगा। साथ ही इंसानियत के नाते हम सब अपने अंदर संस्कार का एक दीप जलाऐंगे व लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा को समाज से दूर भगाएंगे। सच कहा जाय तो भगवान का सृजन है बेटी, हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है बेटी।
इसके अलावे शपथ कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीयधुन पर देशहित में सर्वत्र बलिदान का संकल्प लिया गया।