रामगढ़ : आगामी छठ पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त, के निर्देश पर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया. वहीं किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित रूप से इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थाना में देने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा दृष्टिकोण से घाट के समीप गोताखोरों एवं नौका आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कार्य करने को लेकर गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें: सांसद विजय हांसदा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण