रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा हैं कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि राज्य को चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित किया जाए. इस योजना के तहत मरीजों को एक फोन कॉल के जरिए तुरंत एंबुलेंस सेवा प्राप्त हो सकेगी.
क्या कहते हैं हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी सुदृढ़ हों कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोई परेशानी न हो. साथ ही यह भी कहा है कि इस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. हमारा उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर इलाज मिले और झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाओं में एक आदर्श राज्य बनकर उभरे.
Also Read: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की गई जान, मची चीख-पुकार