JoharLive Team

रांची। सांसद संजय सेठ के पहल पर कोरोना के विरुद्ध चल रहे अभियान में अन्नपूर्णा सेवा माहेश्वरी समाज द्वारा निशुल्क भोजन का वितरण शुरू किया गया। वैसे लोग जो मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चलाने वाले, कुली, हैं उन लोगों के लिए निशुल्क भोजन का वितरण आज से किया जा रहा है। श्री महेश्वरी समाज द्वारा विगत 7 वर्षों से श्री अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को ₹10 में छे रोटी एवं सब्जी और अचार का वितरण किया जाता है। जो प्रातः 12.00 से 2.00 बजे तक एवं संध्या काल में शाम 6.00 बजे से 8.00 बजे तक इसका वितरण किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य शुद्ध भोजन जरूरतमंदों को पहुंचाना है । आज इस कोरोना वायरस महा विपदा का रूप ले चुका है । जिस समय पूरा देश परेशान है इस जरूरत की घड़ी पर माहेश्वरी समाज के द्वारा जब तक यह विपदा खत्म नहीं हो जाती तब तक निशुल्क भोजन का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर आज श्री शिव शंकर साबू नरेंद्र लखोटिया मुकेश काबरा राजकुमार मारू, भगवानदास काबरा, वासुदेव भला, मनोज कल्याणी, दुर्गादास, बरग बसंत, लखोटिया प्रकाश काबरा, अशोक सोडा, नी किशन साबू मेघराज दरगाह सहित समाज के बहुत से लोग उपस्थित थे इस घड़ी पर जिनको भी जो सहयोग देना है वह अपना निस्वार्थ सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
भोजन का वितरण प्रतिदिन सुबह 11रू00 से 2रू00 शाम 6रू00 से 8रू00 वितरित किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version