गिरिडीह : प्रतिबिंब एप्प साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की लगातार मददगार साबित हो रही है. पोर्टल से मिली सटीक सूचना से अब तक झारखंड में कई साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसी क्रम में प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर गिरीडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें है.
उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठीत कर छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर
OTP/PASSWORD प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते हैं, आम लोगों को अश्लील विडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की ठगी करते हैं, SKOKKA एप्प के माध्यम से चैटिंग कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसों की ठगी करते हैं, साथ ही फर्जी सिम उपलब्ध कराना एवं फर्जी खाता/एटीएम से पैसे की निकासी करने का भी काम करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 11-मोबाइल, 15- सीम, 4-एटीएम, 3-पासबुक, 3-पेन कार्ड-, 2-आधार कार्ड बरामद किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व विवरण :
(1) फिरोज अंसारी, उम्र करीब 26 वर्ष, पे० दावतअली अंसारी, सा० चित्माडीह, थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह.
(2) अनिल कुमार मंडल, उम्र करीब 26 वर्ष, पे० डोमन मंडल, सा० डामार्केड, थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा.
(3) बबलू कुमार, उम्र-करीब 20 वर्ष, पे० बृहस्पति मंडल, सा० गप्पे, थाना मुफफसील, जिला गिरिडीह .
(4) आशीष मंडल, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० संजय मंडल, सा० चुंगलों, थाना जमुआ, जिला
गिरिडीह .
(5) बंटी कुमार, उम्र-करीब 20 वर्ष, पे० उमेश प्रसाद, सा० बारवा, थाना-बर्कठा, जिला हजारीबाग.
(6) अंकित कुमार, उम्र-करीब 21 वर्ष, पे० अर्जुन कु० मंडल, सा० बारवा, थाना-बर्कठा जिला हजारीबाग.