रांची: सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह ने 27 जुलाई शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिजनों को बधाई दी. रांची के धुर्वा स्थित मुख्य कार्यालय में उन्होंने शहीद जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. वहीं उनके बलिदान को याद किया. बता दें कि सीआरपीएफ ने अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्र की सुरक्षा को अपना मिशन बना लिया है. सीआरपीएफ के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना इस लक्ष्य को हासिल कर रहे है. इतना ही नहीं इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहीं वजह है कि हर बार विजयी हुए है. सीआरपीएफ स्थापना दिवस 27 जुलाई को मनाया जाता है. चूंकि इसी दिन 1939 में क्राउन प्रेपरेटरी फोर्स के रूप में इसकी स्थापना की गई थी. बाद में इसका नाम बदलकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) कर दिया गया. यह देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात है.

Share.
Exit mobile version