रांची/देवघर। पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर आस्था डूबे श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर सहित राज्य के शिवालयों में शिव के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय, बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजायमान होता रहा। बच्चों से लेकर वृद्ध तक अहले सुबह से ही गुरुआ वस्त्रों में दिखाई दिए। वहीं महिलाएं व युवतियों ने भी पूरे उत्साह के साथ सावन के पहले सोमवार के मौके पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि व निरोगीकाया का आशीर्वाद मागा।
जल और बेलपत्र से बाबा भोले को जलार्पण करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है। आज श्रावणी मेला की पहली सोमवारी है और इस कारण देवघर में भक्तों का जन सैलाब सा दिख रहा है। पूरा शहर ही कांवरियों की भीड़ से पटा हुआ है।