दुमका। जिला के बासकीनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब लोग कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। यहां अर्घा सिस्टम से जलाभिषेक कराया जा रहा है। दो साल बाद बासुकीनाथ में पूजा का अवसर प्राप्त होने से लोगों में खुशी की लहर है।
दुमका में सावन की पहली सोमवारी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। उपराजधानी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर में अहले सुबह से ही भक्त कतारबद्ध हो गए थे। यहां पर सभी बाबा को जलार्पण करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। सुबह जैसे ही भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला गया भक्तों में उत्साह आ गया और वो बोलबम का उदघोष करते मंदिर पहुंच गए. हालांकि बासुकीनाथ धाम में भी देवघर के बैद्यनाथ धाम की तरह अरघा सिस्टम किया गया है ताकि अत्यधिक भीड़ में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
भोले बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद भक्तों में काफी उत्साह नजर आया. सभी भगवान शिव का गुणगान करते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं ने खुशी में झूमते हुए कहा कि संसार में शिव है तब ही और कुछ है। यहां पूजा कर काफी शांति महसूस हुई हमने यहां जो भी मांगा है निश्चित रूप से भगवान भोलेनाथ उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही सोमवारी को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए। मंदिर परिसर में जवानों की तैनाती की गयी। इसके अलावा शहर के विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी है।