रांचीः रिम्स के मेडिसिन आईसीयू में परिजन और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हुई है. परिजनों ने रिम्स के सुरक्षा गार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. 65 वर्ष सायरा खातून को उल्टी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इलाज के दौरान मरीज की रिम्स में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसको लेकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड और परिजनों में जमकर मौत हो गई. मरीज ओरमांझी के इरबा की रहने वाली थी.