बोकारो : चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी के मुस्कान हॉस्पिटल के समीप बिहार के एक सिपाही की हत्या धारदार हथियार से गोद गोद कर दी गई थी. उस गुत्थी को चास पुलिस ने सुलझा लिया है. बिहार पुलिस में कार्यरत जवान की हत्या में शामिल हत्यारे को चास पुलिस ने धारदार हथियार चाकू के साथ धर दबोचा है. वहीं जिस कारण हत्या हुई वह बीयर की बोतल भी चास पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है.
पुलिस की मानें तो 25 मार्च को होली थी. बिहार के जवान मोनू बोकारो चास के रामनगर का रहने वाला है, वह रामनगर कॉलोनी के रास्ते से अपने घर जा रहा था. उसी वक्त इस्पात कॉलोनी में रहने वाला रिंकू मिश्र नशे में बिहार के जवान से बीयर की मांग की. बीयर नहीं मिलता देख उसने जवान पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया और सीने से लेकर जवान के कई जगहों पर गोद-गोद कर हत्या कर दी. बोकारो चास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चास सीडीपीओ की मानें तो इस अपराधी का कोई भी पुराना क्राइम का इतिहास नहीं है और यह हत्या सिर्फ नशा की लत के कारण हुई है.
इसे भी पढ़ें: पानी की फैक्ट्री के लिए आवांटित हुआ था जमीन, बनाने लगे नकली शराब, छापेमारी में कई सामान बरामद
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : गिरिडीह से एनडीए उम्मीदवार होंगे चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू की बैठक में लगी मुहर