देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैधनाथ मंदिर में जलार्पण हेतु भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए सोमवार की रात से ही कतार में लग गए थे। ज्ञात हो कि शिवरात्रि के दिन बाबा नगरी में बाबा बैद्यनाथ का विवाहोत्सव मनाया जाता है। यहां शिव और शक्ति दोनों की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन बाबा से जो याचना की जाती है वो जरूर पूरी होता है। इसी वजह से देश विदेश से श्रद्धालु आज के दिन बड़ी संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचते हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की पूजा करने के लिए श्रद्धालु देर रात से ही कतार में जुटे हुए हैं। बाबा मंदिर सहित मंदिर के आसपास का पूरा इलाका हर हर महादेव और जय शिव के नारे से गूंज रहा है। मंगलवार की सुबह 3 बजे सरकारी पूजा हुई, इसके बाद करीब 4 बजकर 5 मिनट पर श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ का पट खोला गया। वहीं डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सुबह के वक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर और रुट लाइन का मुआयना किया।
डीसी ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल-चाल लिया और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावे प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों की टीम को निदेशित किया कि रुट-लाइन, बाबा मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाये। बिना भागदौड़ के कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण में उनका सहयोग किया जाए।