धनबाद: SNMMCH अस्पताल से प्रसूता महिलाओं को जबरन रेफर किए जाने की बार- बार आ रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा मंगलवार की शाम SNMMCH पहुंची. उन्होंने सबसे पहले डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया. जहां 2 सप्ताह पूर्व आगलगी की घटना हुई थी और तकरीबन 10 लाख से अधिक रुपए का आरओ मशीन और अन्य केमिकल जलकर नष्ट हो गए थे. डायलिसिस यूनिट के निरीक्षण के बाद उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति विभाग का निरीक्षण किया एवं वहां से महिला प्रसूता मरीजों को रेफर किए जाने के संबंध में प्राचार्य से पूछताछ की. इस दौरान प्राचार्य ने फैकल्टी की कमी की बात कही. वहीं प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन ने उपायुक्त से मांग की कि उन्हें सदर अस्पताल में मौजूद रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक को डेपुटेशन पर उपलब्ध कराया जाए ताकि अल्ट्रासोनोग्राफी का कार्य सुचारू रूप से चल सके.

वहीं मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि बहुत जल्द एक समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी और जिले के सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को वहां एक मंच पर बिठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल और SNMMCH   दोनों अस्पतालों में मरीजों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कैसे मुहैया कराई जाए और किन-किन कमियों को दूर करना है इस पर विस्तृत चर्चा करके सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

Share.
Exit mobile version