रामगढ़ः बरकाकाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लगभग 3 किलो गांजा मिला है. दोनों युवक क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को घुटूवा पंच मंदिर से गिरफ्तार किया. इनके पास से पांच हजार रुपये भी बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है.
इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ पतरातू और बरकाकाना ओपी प्रभारी ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवकों के नाम धर्मेंद्र यादव और राहुल यादव बताए गए हैं. दोनों हजारीबाग में चरही के रहने वाले है.
पुलिस ने दोनों के पास से लगभग तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5,000 रुपये और बाइक भी जब्त की है. युवकों ने बताया कि ने क्षेत्र में गांजे की सप्लाई का काम करते हैं. सूचना के आधार पर बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी घुटूवा पंच मंदिर पहुंचे. यहां पास में दो युवकों को काले बैग के साथ संदेहास्पद स्थिति में खड़े देखा.
इधर पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर उनके बैग की तलाशी ली. जिसमें 3 पैकेट में 3 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई. यहां पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करते थे.