देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को संतालपरगना के दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 38 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर संतालपरगना प्रमंडल सहित आसपास के वोटरों को साधने के लिए प्रधानमंत्री दो जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा देवघर जिले के सारठ व करौं प्रखंड की सीमा पर होगी, जहां से पीएम देवघर सहित दुमका और जामताड़ा जिलांतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम की दूसरी जनसभा गोड्डा जिले गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड की सीमा पर होगी. जहां से पीएम गोड्डा और साहिबगंज जिलांतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उक्त आशय की जानकारी भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शनिवार देर शाम अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. पीएम कार्यक्रम को लेकर सांसद आवास पर पार्टी प्रत्याशी और पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें झारखंड भाजपा के संगठन प्रभारी सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर विस्तृत चर्चा के साथ जवाबदेही भी सौंपी गई. डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही पूरे क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने लगा है. पीएम की जनसभाओं के बाद माहौल पूरी तरह बदला नजर आएगा. उन्होंने दावा किया कि संतालपरगना में गत चुनाव में गड़बड़ी दिखी थी, उसके उलट इस चुनाव में गुणत्मक परिवर्तन नजर आने वाला है. संतालपरगना के साथ कोल्हान में होने वाले परिवर्तन के कारण ही भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.