रांची : राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने एक प्रेस वार्ता आयोजित किया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से वर्तमान झारखंड सरकार के शिक्षक बहाली प्रक्रिया एवं स्थानीय और नियोजन नीति के प्रति शिथिल रवैया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया।
विधायक भानु प्रताप ने कहा कि अभी जो लगभग 26000 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, इस नियुक्ति प्रक्रिया में कई प्रकार से खामियां देखी जा सकती है। राज्य में अभी तक स्थानीय नीति स्पष्ट ही नहीं हो पाया है और ना ही नियोजन नीति। फिर भी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है। इस तरीके से राज्य में शिक्षक नियुक्ति होने पर राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों की हक मारी होगी।
वहीं इस पर पलटवार करते हुए जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नियुक्ति को लेकर बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बीजेपी सोच रही है कि यह कैसे हो सकता है?