देवघर : सावन की पांचवीं और पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन की तीसरी सोमवारी है। सावन की पांचवीं सोमवारी पर भारी संख्या में कांवरिये बाबा मंदिर पहुंचे हैं। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भगवा रंग से पटा है और चारों ओर बोल-बम के जयकारे लग रहे हैं, पूरा माहौल भक्तिमय है। सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं।

मंदिर प्रांगण व रुटलाइन का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं उपायुक्त

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त लगातार मंदिर प्रांगण व रुटलाइन का निरीक्षण कर रहे हैं। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। सम्पूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग पॉइंट व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी उपस्थित हैं। इस बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हैं और श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग कर रहे हैं।

देर रात से ही कतार में लग गये थे कांवरिये

बाबा मंदिर में रविवार से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। वहीं सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार देर रात से ही कांवरिये रूटलाइन में कतार में लग गये थे। इस बार श्रावणी मेला दो माह का होने के बाद भी हर दिन भारी संख्या में कांवरियों का आगमन जारी है।

देवघर में सुबह 3 बजे खुले पट

देवघर आज सुबह 3 बजे मंदिर के पट खोले गए और सरदारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए अरघा सिस्टम से जल अर्पण शुरू कराया गया l यहां 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। आज भक्तों की लाइन B.Ed कॉलेज तक पहुंच गई। हालांकि बेहतर व्यवस्था की वजह से कतार लगातार छोटी होती गई। देवघर एसडीओ और मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं श्रावणी मेले की तर्ज पर दुरुस्त की गई हैं। सरदार पंडा ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में दर्शन और जल अर्पण का विशेष लाभ मिलता है।

 

Share.
Exit mobile version