पलामू : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व मुखियागणों के बीच ईकार्ट प्लास्टिक कचरा उठाओ बैटरी युक्त वाहन उपलब्ध कराया. इसके बाद उपायुक्त ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुखिया व अध्यक्ष ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपी गई यह वाहन जिले के सभी ग्रामों में पंचायत के माध्यम से प्लास्टिक को सेग्रीगेशन शेड तक पहुंचाने के कार्य करेंगे. जिससे प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाव कर विभागीय मार्गदर्शिका के अनुकूल कार्य कर फाइव स्टार मॉडल पंचायत बनाने में मदद मिलेगी.

जिले में प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पंचायत से प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक को पृथिकरण शेड तक पहुंचाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर सेग्रीगेशन शेड बनाई जा रही शेड में प्लास्टिक से रॉ मेंटेरियल तैयार किया जायेगा एवं पंचायत व प्रखंड में रोजगार के लिए लाइवलिहुड का सृजन होगा. पलामू जिले के सभी पंचायतों को यह गाड़ी राज्य से दी जानी है. अभी तक जिले में 10 पंचायतो को यह वाहन दे दी गई है. शेष पंचायतों को मार्च 2023 के पूर्व विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी.

मौके पर नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जिला समंवयक  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन, प्रखंड कोऑर्डिनेटर, मुखिया एवं अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्यौहार, बहनों ने की भाई की लंबे उम्र की कामना

 

Share.
Exit mobile version