पटना: इंडिया और भारत नाम को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस के बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पटना कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की नजर आइएनडीआइए के पोस्टर पर पड़ी। वह पोस्टर देखते ही भड़क गए, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आइएनडीआइए का पोस्टर जदयू के प्रदेश कार्यालय से हटा दिया गया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पटना कार्यालय में आइएनडीआइए का पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया लिखा हुआ था। साथ ही आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं का फोटो भी लगा था। लेकिन, इसमें न जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और न बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी थी। यह ललन सिंह को नागवार गुजरा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों पोस्टर कार्यालय से गायब हो गया।