पलामू: डालटनगंज में रेलवे में सीनियर पीडब्ल्यूआई के पद पर अभय कुमार सिन्हा तैनात है, उनका सरकारी क्वार्टर डालटनगंज रेलवे स्टेशन कॉलोनी में ही है. अभय सिन्हा और उनकी पत्नी मिताली सिन्हा के बीच करीब 12 वर्षों से विवाद चल रहा है. पूरा मामला न्यायालय में है. मिताली सिन्हा मंगलवार को अचानक अपने पति अभय कुमार सिन्हा के सरकारी क्वार्टर में पहुंची थी. उन्होंने पति के बेडरूम में दूसरी महिला को देखा. मिताली सिन्हा ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने खुद को अभय सिन्हा का रिश्तेदार बताया. बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई.
बच्चो के दस्तावेज के लिए पहुंची थी पत्नी
अभय सिन्हा जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी रामगढ़ की रहने वाली है. करीब 12 वर्ष पहले दोनों की शादी हुई. अभय कुमार सिन्हा और मिताली के दो बच्चे हैं. मिताली सिन्हा ने बताया कि वह बच्चों के कुछ कागजात स्कूल देने पहुंची थी. मगर उन्हें पता चला कि उनके पति के सरकारी क्वार्टर में कोई और महिला रह रही है. वह क्वार्टर में गई तो देखा कि कोई और महिला वहां मौजूद थी.
रामगढ़ कोर्ट में चल रहा है केस
मिताली बताती है कि शादी के बाद से उसे तंग किया गया है. उसे कई तरह से प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद वह मामले को न्यायालय में लेकर गई. रामगढ़ न्यायालय में प्रताड़ना और मेंटेनेंस का मामला चल रहा है. वह बताती हैं कि बच्चों के लालन-पालन के लिए परेशान हैं जबकि उसका पति दूसरों के साथ मस्ती कर रहे हैं. उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.
सीनियर पीडब्ल्यूआई अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी महिला मित्र निजी कार्यों से उनके क्वार्टर में आई हुई थी. इसी बीच उनकी पत्नी वहां पहुंची थी और मारपीट की घटना हुई है. उनकी महिला मित्र का मोबाइल भी छीन लिया गया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित करती है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले को लेकर मिताली सिन्हा टाउन महिला थाना में पहुंची है और पुलिस को आवेदन देकर पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. टाउन महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.