रांचीः परीक्षा में एक छात्र को 2 मिनट की देरी पर पहुंचना महंगा पड़ा. उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया. इस मामले को लेकर छात्र ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने भी छात्र के खिलाफ थाने में शिकायत की है. काके चूड़ी टोला के रहने वाले अंसार अहमद के बेटे अयान अहमद परीक्षा देने के लिए घर से निकला. लेकिन करम टोली चौक पर जाम होने की वजह से परीक्षा केंद्र पर दो मिनट की देरी से पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र में 10:00 बजे पहुंचना था. लेकिन छात्र 10:02 बजे केंद्र पर पहुंचा.
इससे केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. 10:35 पर छात्र किसी तरह स्कूल प्राचार्य से मिला और अपनी समस्या बताई. इसके बावजूद छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई. अयान अहमद ने ज्यादा देर नहीं हुए थे. मेरे कैरियर को देखते हुए भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र के अभिभावक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैस्कूल प्रबंधक ने अनावश्यक हंगामा करने का आरोप लगाया है.
स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार पांडे ने कहा कि स्कूल में सुविधाएं दी जाती है. परीक्षा का संचालन बाहर के वीक्षक की ओर से किया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्तर पर परीक्षा केंद्र की निगरानी होती है. इसमें स्कूल प्रबंधक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है.