कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर कोडरमा में विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वसुंधरा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए. इस मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव भी मौजूद रहीं. बाबूलाल मरांडी ने युवा मोर्चा के ओर से आयोजित नमो ऐप कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. साथ ही प्रदर्शनी शिविर में प्रधानमंत्री के किए गए कार्यों से जुड़े तस्वीरों का अवलोकन किया.

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछले 20 सालों से लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करते आ रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक पूरे राज्य में सेवा समर्पण अभियान चलाएगी.

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर किया तंज

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नमो ऐप के जरिए लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती भी सेवा समर्पण के रूप में मनाएगी. वहीं बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से भोजपुरी और मगही को लेकर पर सीएम ने बयान दिया है, इससे उनका चरित्र उजागर होता है.

Share.
Exit mobile version