रांची: राजधानी के दूसरे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी एक क्लिक पर उपलब्ध करा दी गई है. हॉस्पिटल में जगह-जगह सेल्फ हेल्प कियोस्क लगाए गए है. जिससे कि एक क्लिक पर पूरे हॉस्पिटल की जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर होगी. इतना ही नहीं हॉस्पिटल में होने वाले टेस्ट से लेकर ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की भी डिटेल आनलाइन उपलब्ध है. बता दें कि सदर हॉस्पिटल में प्राइवेट हॉस्पिटलों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कि मरीजों को इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े.
टेस्ट और रेट की भी जानकारी
कियोस्क में क्लिक करते ही हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा पैथोलॉजी टेस्ट से लेकर अन्य टेस्ट की लिस्ट पूरे रेट चार्ट के साथ उपलब्ध है. इससे मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं कभी भी जाकर चेक कर सकते है कि उन्हें टेस्ट के लिए ज्यादा पैसे तो नहीं ले लिए गए है. हॉस्पिटल में जल्द ही कई और नई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी हो गई है.